कच्चा टैंक क्षेत्र प्रमुख सड़क पर लगाए स्टील के जाले परेशानी का सबब - बरसाती पानी नाली में डालने के लिए नप प्रशासन लगाए थे

कच्चा टैंक क्षेत्र प्रमुख सड़क पर लगाए  स्टील के  जाले  परेशानी का सबब   - बरसाती पानी नाली में डालने के लिए नप प्रशासन लगाए थे

 नाहन, 24 सितंबर :बरसाती पानी नाली में डालने के लिए नप प्रशासन द्वारा कु छ अरसा पहले शहर के कच्चा टैक क्षेत्र की प्रमुख सड़क पर लगाए स्टील के  जाले परेशानी का सबब बने है। मिली जानकारी केअनुसार नप प्रशासन ने यह जाले लगाने के  क ई लाख का बजट खर्चा था। हैरानी की बात यह है कि लौहे के बड़े बड़े जाले सड़क पर कई जगह सीवरेज लाइन पर लगा दिए गए। लोगों का आरोप है कि सीवरेज लाइन पर जाले लगा दिए जाने से आस पास रहने वाले लोग बदबू का सामना क र रहे है। सड़क पर लगातार भारी ट्रैफिक चालने से यह जाले वाहनों और पैदल चलने वालों के  लिए परेशानी का सबब बने है। आरोप है कि नगर प्रशासन को इसकी कौई चिंता नही है। सड़क का यह हिस्सा लोक निर्माण के अधीन है ऐसे में नप प्रशासन चुप्पी साधे है। सड़क पर लगे जाले हादसे को न्यौता दे रहे है। उधर नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि कच्चा टैंक क्षेत्र में सड़क पर लगाए  स्टील के  जाले की मुरम्मत करवाई जाएगी।