अल्का लांबा पर मानहानि का केस करेंगे ऊर्जा मंत्री, मीडिया के समक्ष किए कई खुलासे....

अल्का लांबा पर मानहानि का केस करेंगे ऊर्जा मंत्री, मीडिया के समक्ष किए कई खुलासे....

पावंटा विश्राम गृह में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मीडिया से मुख़ातिब हुए इस दौरान उन्होंने अपनी सफाई दी। प्रेस कों सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 400 करोड़ के घोटाले के झूठे आरोपों को लेकर  कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा को चेतावनी की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपने वक्तव्य के लिए तत्काल प्रभाव से माफी मांगे या कारवाई के लिए तैयार हैं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में पत्रकार वार्ता के दौरान सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने देवभूमि में आकर जो झूठा प्रोपेगंडा फैलाने का काम किया है, वो निंदनीय है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि या तो वे अपने आरोपों से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करें या फिर माफी मांगे, अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास उनके खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए वह इस तरह की अनाप-शनाप बयानबाजी कर चरित्र हनन की राजनीति कर रही है लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है और कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी।