ऐतिहासिक पक्का तालाब के किनारे अढाई सौ साल पहले बने बने पुराने छोटे शिव मंदिर का हुआ कायाकल्प
अक्स न्यूज लाइन -- नाहन, 17 फरवरी 2023
ऐतिहासिक पक्का तालाब के किनारे अढाई सौ साल पहले बने बने पुराने छोटे शिव मंदिर का भोलेनाथ के भक्तों के सहयोग से मन्दिर समिति ने कायाकल्प कर दिया है। शहर के बीचों बीच पक्का तालाब के किनारे स्थापित यह मंदिर परिसर आज लोगों की आस्था का केन्द्र बनकर उभरा है। जीर्णोद्धार का पहला चरण पूरा हो गया इस कार्य को संपन्न करवाने में शहर के शिव भक्तोंं ने तन मन धन से सहयोग दिया। गौरतलब है कि दशकों से यह परिसर अनदेखी का शिकार रहा लेकिन वर्तमान में शिव मंदिर परिसर आज आकर्षक स्थल के रूप में रूप में उभरा है। मिली जानकारी के अनुसार रियासत काल में करीब 250 साल पहले प्राचीन शिव मंदिर का निर्माण करवाया गया था जो कि वक्त के चलते जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच चुका था। दशकों से बरसात से मंदिर एक तरफ टेढ़ा हो चुका था। मंदिर के कायाकल्प करने के लिए आसपास के लोगों ने समिति का गठन करके कई लाख रुपए का बजट यहां लगाया। मंदिर समिति से जुड़े अशोक सैनी, राकेश अरोड़ा ने बताया कि भोलेनाथ के भक्तों के सहयोग से गत वर्ष कार्य शुरू हुआ था प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का पहला चरण पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में मंदिर परिसर में एक भव्य त्रिमूर्ति स्थापित की जाएगी जिसके लिए लिए प्लेटफार्म का निर्माण किया गया। उन्होने बताया कि प्लेटफार्म पर ब्रह्मा विष्णु महेश की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। पहले चरण में नगर परिषद का पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि कि रात्रि में मंदिर भव्य लगे है इसके के लिए लाइट लगाई गई है। पूरे बताया कि अनदेखी के चलते यह परिसर खस्ता हालत में पहुंच गया था। जिसका दुरुपयोग हो रहा था। ऐसे में लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी जिसको देखते हुए मंदिर पलकों को भव्य रूप दिया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील की इस पुनीत कार्य में समिति की मदद के लिए आगे आए ताकि परिसर में मूर्ति की स्थापना की जा सके