ऐतिहासिक चौगान में महिला शौचालय की दरकार, नगर परिषद ने नही ली आज तक सुध...

ऐतिहासिक चौगान में महिला शौचालय की दरकार, नगर परिषद ने नही ली आज तक सुध...

अक्स  न्यूज लाइन 20 जनवरी : 


शहर के ऐतिहासिक चौगान में दशकों से महिलाओं के सुविधा के लिए आज तक एक अदद महिला शौचालय का निर्माण नही किया जा सका है । आरोप है कि मामले आज तक किस भी सियासी दल द्वारा समर्थित नगर परिषद ने महिलाओं की सुध नही ली।  खेल प्रतियोगिताओं अन्य कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं को हो रही परेशानी।   ऐतिहासिक चौगान में आए दिन।कार्यकमों का आयोजन होता रहता है । इन आयोजनों में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रहती है। महिला खेल कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन अलग से होता है। ऐसे में महिला शौचालय के न होने से महिलाओं व अन्य महिला खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है।


 ऐसे में भारत सरकार के स्वच्छता अभियान की अनदेखी हो ही जिसमे महिलाओं के लिये अलग से शोचालय का निर्माण किया जाना है। उधर कई महिला खेल संगठनों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने मांग के बावजूद चौगान में सालों शोचालय का निर्माण नही करवाया है। ऐसे महिला खिलाड़ियों को दिक्कत का।सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में नगर परिषद के पार्षद राकेश गर्ग पपली ने कहा कि  चौगान में महिलाओं के लिए शोचालय निर्माण के लिए हाउस में प्रस्ताव लाया जाएगा।