साइंस स्किट में किन्नौर के सक्षम बने बेस्ट परफार्मर

साइंस स्किट में किन्नौर के सक्षम बने बेस्ट परफार्मर

अक़्स न्यूज लाइन, हमीरपुर--17 दिसंबर

रविवार को यहां एनआईटी परिसर में संपन्न हुए 31वें राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के परिणाम इस प्रकार रहे: क्विज जूनियर रूरल में कांगड़ा जिला प्रथम, मंडी द्वितीय और किन्नौर तृतीय रहा। क्विज जूनियर अर्बन में जिला सोलन प्रथम, बिलासपुर द्वितीय और मंडी तृतीय रहा।

क्विज सीनियर ग्रामीण में जिला सोलन प्रथम, मंडी द्वितीय और किन्नौर तृतीय रहा। क्विज सीनियर अर्बन में जिला सोलन प्रथम, सिरमौर द्वितीय और शिमला तृतीय रहा। क्विज सीनियर सेकेंडरी में जिला उना प्रथम, चंबा द्वितीय और मंडी तृतीय, साइंस एक्टीविटी कॉर्नर जूनियर में जिला चंबा प्रथम, शिमला द्वितीय और बिलासपुर तृतीय, साइंस एक्टीविटी कॉर्नर सीनियर में जिला सिरमौर प्रथम, चंबा द्वितीय और मंडी तृतीय, साइंस एक्टीविटी कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी में जिला हमीरपुर प्रथम, उना द्वितीय और सोलन तृतीय, मैथेमैटिकल ओलंपियाड जूनियर में जिला सोलन प्रथम, कांगड़ा द्वितीय और उना तृतीय, मैथेमैटिकल ओलंपियाड सीनियर में जिला बिलासपुर प्रथम, मंडी द्वितीय और सिरमौर तृतीय, मैथेमैटिकल ओलंपियाड

सीनियर सेकेंडरी में जिला उना प्रथम, मंडी द्वितीय और कांगड़ा तृतीय रहा।
 इनोवेटिव साइंस मॉडल में हमीरपुर प्रथम, मंडी द्वितीय और उना तृतीय, साइंस स्किट में चंबा प्रथम, हमीरपुर द्वितीय और सिरमौर तृतीय रहा। साइंस स्किट में किन्नौर के सक्षम को बेस्ट परफार्मर, कांगड़ा के डॉ. तिलक राणा को बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर और शिमला के सुमन कलैयक को बेस्ट डायरेक्टर घोषित किया गया।
 साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के सीनियर वर्ग में शिमला, हमीरपुर और मंडी ने क्रमशः पहले तीन स्थान प्राप्त किए। साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के जूनियर वर्ग में कुल्लू, चंबा और कांगड़ा ने क्रमशः पहले तीन स्थान हासिल किए।
-0-