प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की रेशो संख्या 50 % से बढ़ा कर 95 % करने की मांग....... स्कूल प्रवक्ता वर्ग की वित्तीय अनियमताएं दूर करें सरकार......
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 23 मई - 2023
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की एक बैठक न्यू शाही नाहन में 23 मई 2023 को जिला प्रधान सुरेंद्र पुंडीर की अध्यक्षता मे हुई।इस बैठक मे सर्व प्रथम पुरानी पेंशन बहाल करने पर सरकार का धन्यवाद किया गया।इसके अतिरिक्त प्रवक्ताओं के विभिन्न मुद्दों जैसे प्रवक्ताओं की प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की रेशो संख्या के आधार पर 50 % से बढ़ा कर 95 % करने,पंजाब के बराबर वेतनमान देने एवं वित्तीय अनियमताओं को दूर करने ,लंबित सभी भत्तो को प्रदान करने, विद्यालय प्रवक्ताओं को महाविद्यालय प्राध्यापकों के पदों पर पदोन्नति हेतु 50% , खंड परियोजना अधिकारी, एवं उप प्रधानाचार्य के पद सृजित करने, बी आर सी सी के पद पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की अधिसूचना जल्दी ही जारी करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई।इस बैठक में जिला प्रधान सुरेंद्र पुंडीर,जिला महासचिव डॉक्टर आई डी राही, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा , जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा , डॉ गोपी चंद , एल आर कांटा, प्रेम सिँह चौहान, फतेह पुंडीर, राजकुमार शर्मा, लाल सिंह ठाकुर आदि प्रवक्ताओं ने भाग लिया ।इस बैठक में सभी प्रवक्ताओं से एकजुट होकर प्रवक्ता संघ की महत्वपूर्ण मांगो को शिक्षा विभाग के सम्मुख उठाने एवं उन मांगों को मनवाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आह्वान किया गया ।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जिन प्रवक्ताओं को 20-20 वर्षों की सेवा के बाद भी पदोन्नति के कोई अवसर प्रदान नहीं हो पाता है उन्हें अभियंताओं एवं अन्य विभागों के समरूप ही सुनिश्चित सेवा काल पर उच्च वेतनमान प्रदान करने हेतु सरकार से निवेदन किया जाएं ताकि शिक्षा विभाग में सुशिक्षित, अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों को आकर्षित किया जा सके जिससे नई शिक्षा नीति को लागू करने एवं सरकारी सभी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करवाना संभव हो पाएगा । उपस्थित प्रवक्ताओं ने राज्य कार्यकारिणी से भी निवेदन किया कि वह प्रवक्ताओं को अधिक पदोन्नति के अवसर प्रदान करने हेतु नई संभावनाओं को तलाशने का कार्य करें और जिला सिरमौर हर समय राज्य के साथ संघर्ष की राह तक अपनाने के लिए तैयार है।