एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण किया

एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण किया

अक्स न्यूज लाइन शिमला 20 जून : 


आज SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने अखिल भारतीय कमेटी के आह्वाहन पर कैंपस में स्वाधीनता जनवाद और समाजवाद का झंडा फहराया। इस पर कैम्पस सचिव रितेश ने बात रखी ओर बताया कि SFI ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक देश में छात्र विरोधी और देश विरोधी नीतियों की खिलाफत की है जिसके चलते SFI के कई साथियों ने जान गंवाई है। उनका कहना था कि इसी कड़ी को आगे ले जाते हुए 27 से 30 जून को 18वाँ अखिल भारतीय सम्मेलन केरल के कोझिकोड में होने जा रहा है। जहां देश की वर्तमान परिस्थितियों पर समीक्षा पूरे देश भर से आए लोग करेंगे और छात्र विरोधी नीतियों के ऊपर चर्चा करेंगे। जिसके चलते आगामी आंदोलन की रूपरेखा वहां से तैयार की जाएगी। इस 18वें सम्मेलन की तैयारियों के चलते विश्वविद्यालय में 18 झंडे फहराए जिसमें कैंपस अध्यक्ष अंकुश ने सबसे पहले झंडा फहराया। इस पर बात रखते हुए कैंपस सचिव रितेश ने SFI के झंडे को संघर्षों का प्रतीक बताया और कहा कि भविष्य में भी यह झंडा छात्रों और समाज की मांगों को लेकर छात्रों को लामबंद करते रहेगा।