एवीएन स्कु ल के दिव्यांश व माधव ए वी एन मैरिट में
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 29 अप्रैल
आर्दश विद्या निकेतन स्कुल के कॉमर्स विषय में जमा दो कक्षा के छात्रों आज घौषित जमा दो बोर्ड परीक्षा के नतीजों में दिव्यांश तीसरे स्थान व माधव ने दसवां स्थान प्राप्त किया। स्कुल के प्रिंसिपल के के चंदोला ने अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों ने अपने माता पिता व अपने विद्यालय सहित जिला सिरमौर को किया गौरवांवित किया है।