अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 मई :
स्थानीय विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आदर्श विद्या निकेतन सीनियर स्कूल का दसवीं का बोर्ड परिक्षाफल शानदार रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षाविद के के चन्दोला के अनुसार उनके विद्यालय से पिछले सत्र में 89 विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परिक्षा में बैठे ज़िनमें से 74 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए। जबकि 21 मेधावी विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये और विद्यालय को कुल 75 मैरिट्स प्राप्त हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस परीक्षा में उनके विद्यालय की अनिका ठाकुर ने 98.29 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि स्वास्तिक शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित करके दूसरा और ऐनम चौहान ने 97.14 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में अक्षत शर्मा 96.57, आदर्श शर्मा 96.26,तन्मय ठाकुर 95.71, रिधिमा शर्मा 95.43,अदिति ठाकुर 95 प्रतिशत ,अनुज कांत और आकांक्षा कंवर ने 94.57 अंक आरूषी शर्मा ने 94.14 प्रतिशत अंक ,नबीहा ने 94.43 प्रतिशत ,इशिका गौतम ने 94.14 प्रतिशत ,वंश चौहान ने 93.86, अनुष्का चावला ने 93.57,हिमांशु ने 91.14 ,वैशनवी ने 90.57,वाणी ने 90.43,आर्यान ने 90.29 वैशनिवी पंडित और आदित्य सिंगटा ,अध्ययन ने 90.1 प्रतिशत अंक लेकर अपने विद्यालय, जिला और माता पिता का नाम रोशन किया ।
खास बात यह रही कि कई विद्यार्थियों ने गणित,साइंस ,सामाजिक शास्त्र और कंप्यूटर साइंस में 100 मे से 100 फीसदी अंक अर्जित किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों ,स्टाफ सदस्यों ,और अभिभावकों को अपनी बधाई भी दी और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।