वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला का परीक्षा परिणाम 97% प्रतिशत रहा
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 30 अप्रैल
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला का परीक्षा परिणाम 97% प्रतिशत रहा है विद्यालय के कला संकाय के सक्षम पंवार ने 500 में से 472 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है दूसरे स्थान पर विशाल गौर 500 में से 456 अंक व तीसरे स्थान पर काजल ने 500 में से 442 अंक प्राप्त किये वाणिज्य संकाय में रितिका ने 550 में से 435 प्रथम विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,
दूसरे स्थान पर व नितिन पंवार 500 में से 422 अंक व तीसरे स्थान पर काजल ने 500 में से 417 अंक प्राप्त किये. विद्यालय के कुल छात्र 31 में से 29 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए. विद्यालय में वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम 100% रहा . विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान व एस एम् सी अध्यक्ष देवराज ने सभी बच्चों, अविभावकों तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी.