ऐतिहासिक रानीताल बाग़ का नही हो रहा है सही रखरखाव पड़ी अनुपयोगी सामग्री.....अलख संस्था ने ईओ को सौंपा ज्ञापन...

ऐतिहासिक रानीताल बाग़ का नही हो रहा है सही रखरखाव पड़ी अनुपयोगी सामग्री.....अलख संस्था ने ईओ को सौंपा ज्ञापन...

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  20 जुलाई - 2023
हरियाली, स्वच्छता और संस्कृति को समर्पित, अलख की बैठक  यहां आयोजित बैठक में उजड़ते ऐतिहासिक रानीताल बाग़ के रखरखाव की खस्ता हाली बारे चर्चा की गई। सदस्यों रोष जताया कि नगर परिषद की अनदेखी के चलते बाग की हालत लगातार बिगड़ रही है। बाग़ में कुत्तों को न लाने और घुमाने वाला बोर्ड झाडिय़ों में पडा है। वर्षा शालिका के पास पड़ी लोहे की पुरानी ग्रिल, बिजली के पुरानेए बिना लैम्प शेड के अनेक खंबे लगे हैं। पुराने फव्वारे में कूड़ा कचरा, शाही ज़माने की ईंटों के पिलर्स के टुकड़े पड़े हैं । कबाड़ हो चुकी टॉय ट्रेन, लोहे की पटरी, लोहे की सुरक्षा ग्रिल अनुपयोगी है । पुरानी कांटेदार तारए ट्री गाड्र्स, खंबे और सीमेंट के पुराने पिलर्स पड़े हैं। बाग़ के काफी हिस्से में पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए लोहे के पाइप, एंगल और पत्ती इत्यादि बाग़ परिसर के लिए शोभनीय नहीं है। 
अलख के अध्यक्ष प्रभात कुमार व अन्य सदस्य, नगरपालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी से मिले और इस बाबत सम्बन्ध ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि इन कार्यों  करवाने में नगरपालिका को बजट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी । केवल कुछ मजदूर ही यह काम कर सकते हैं। कार्यकारी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि भारी बरसात के कारण पैदा हुई सार्वजनिक परेशानियां निबटाकर, लगभग पंद्रह दिन के बाद, सम्बंधित कार्य कर दिए जाएंगे।  इस मौके पर प्रेरणा भारद्वाज, नासिर युसुफजई, नीरज रमौल, जितेन्द्र सुनेजा, भगत राम पुंडीर, जितेन्द्र थापा, योगेश कुमार उपस्थित रहे।