एमबीबीएस के छात्रों के लिए बनेगा 14 करोड़ की लागत से बहुमंजिला हॉस्टल -कॉलेज प्रबंधन ने प्रंकलन सरकार को भेजा

एमबीबीएस के छात्रों के लिए बनेगा 14 करोड़ की लागत से बहुमंजिला हॉस्टल   -कॉलेज प्रबंधन ने प्रंकलन सरकार को भेजा

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 17 मार्च 2023
मेडिकल कॉलेज में पढऩे वाले एमबीबीएस 120 छात्रों को हॉस्टल की सुविधा प्रदान करने के लिए के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 14 करोड रुपए के बजट से बनने वाले वह इटंनर्स हॉस्टल का प्लान सरकार को भेजा है। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों को हॉस्टल ना होने की वजह से सालों से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सालों से एमबीबीएस के छात्र  शहर में महंगे किराए के घरों में रहने को मजबूर है। सालों बाद अब कहीं जाकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधक को छात्रों की चिंता हुई है। लोक निर्माण विभाग ने हॉस्टल की प्रस्तावित बिल्डिंग के लिए 14 करोड़ का एस्टीमेट तैयार है। अन्य भवनों की तरह एमबीबीएस छात्रों के लिए प्रस्तावित हॉस्टल के लिए जमीन का टोटा पहले से भारी क मी है। इससे पहले कई ऐसे संस्थान मेडिकल कॉलेज के  स्वीकृत हो चुके हैं और करोड़ों का बजट भी उपलब्ध है। लेकि न उचित जमीन ना मिलने के कारण भवन निर्माण की राह में कांटे बिछे है। कॉलेज प्रबंधन के पास एमबीबीएस छात्रों के लिए हॉस्टल बनाने के लिए वर्तमान में 6-7 कारोड़ का बजट उपलब्ध है। अतिरिक्त बजट मिलने के बाद ही टैंडर हो सके गा। 
 -कॉलेज के 120 एमबीबीएस छात्रों के लिए बनाए जाने वाले प्रस्तावित इंर्टस हॉस्टल की इमारत के लिए 14 करोड़ का प्रकं लन स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जा रहा है। भूमि उपलब्ध करवाने के लिए डीसी सिरमौर से अनुरोध किया गया। हॉस्टल के लिए फि लहाल 6- 7 करोड़ की राशि उपलब्ध है।
 - डा. श्याम कौशिक, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज नाहन