ए वी एन के 25 विद्यार्थियों को मैरिट स्कोलरशिप ..बोर्ड परिक्षाओं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर मिला यह पुरस्कार ....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 21 अक्तूबर
स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के 25 मेधावी विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की पिछले सत्र की दसवीं कक्षा परिक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर प्रदेश सरकार ने विभिन्न छात्रवृतियां प्रदान करने का फैसला किया है ,
विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने बताया कि उनके विद्यालय के 25 विद्यार्थियों का चयन प्रदेश सरकार की स्वामी विकेकानन्द छात्रवृत्ति योजना, इंपायर छात्रवृत्ति और कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना के तहत हुआ है यह छात्रवृत्तियां पिछले सत्र की दसवीं की बोर्ड परिक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों की मिल रही है .
छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में विवेक ,मानसी ,सूर्यांशी ,वर्षा ,मौ.कैफ ,युगांक ,अक्षित वालिया ,अक्षिता ,मयंक,आरची,अंशुल ,स्नेहा , स्वपनिल सोनी ,मान्या ,एकलव्य ,अंजली स्वास्तिक ,अपराजिता , कृपनीत कौर ,आरजू ,आदि विद्यार्थी शामिल हैँ ,इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने सभी मैधावी विद्यार्थियों,अभिभावकों और अध्यापकों को अपनी बधाई भी दी ....