हाथ से मैला उठाने वाला जिला में कोई नहीं - उपायुक्त

हाथ से मैला उठाने वाला जिला में कोई नहीं - उपायुक्त

अक्स न्यूज लाइन शिमला, 20 जून : 


उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन और पुनर्वास अधिनियम 2013 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।


उपायुक्त ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार जिला के नगर निगम शिमला के साथ-साथ जिला के समस्त नगर परिषद, नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसके अनुसार जिला में हाथ से मैला उठाने वाले कोई भी कर्मचारी नहीं है।


अनुपम कश्यप ने कहा कि अधिनियम के अंतर्गत दिशा-निर्देशों का कढ़ाई से पालन किया जा रहा है और इस संबंध मंे जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस प्रदर्शित किए गए हैं तथा इस संदर्भ में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं की गई है।


उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपमण्डलों में उपमण्डल स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो अधिनियम के अंतर्गत सारे दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों से भी सुझाव आमंत्रित किए। उपायुक्त ने प्राप्त सुझाव को बैठक के संदर्भ में राज्य समिति को भेजने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, जिला कल्याण अधिकारी केवल राम चौहान सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।