विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में ....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 28 जुलाई - 2023
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया| जिसका शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर ने किया| विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2023 का उद्देश्य वन और आजीविका रहा| यह दिवस प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है| इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षुओ द्वारा भाषण एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया |प्रदर्शनी (पोस्टर मेकिंग) में ज्योति सेकंड ईयर बीसेक्शन प्रथम, रश्मि सेक्शन ए फर्स्ट इयर द्वितीय, व अमित फर्स्ट ईयर ए सेक्शन तृतीय स्थान पर रहे| भाषण प्रतियोगिता में श्वेता सेकंड ईयर सेक्शन बी प्रथम, अतुल फर्स्ट ईयर सेक्शन बी द्वितीय, एवं वत्सल तृतीय स्थान पर रहे |कार्यक्रम का मंच संचालन सेक्शन ए सेकंड ईयर के स्वामी विवेकानंद हाउस के प्रशिक्षु कैलाश और आरती ने बड़े अच्छे ढंग से किया
प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर ने सभी प्रशिक्षुओं की सफल कार्यक्रम के लिए भरपूर सराहना की शुभकामनाएं दी| और उन्होंने कहा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनुष्य और पृथ्वी पर उनके अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है| साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकृति हमसे नहीं हम प्रकृति से हैं इसलिए हमें प्रकृति का संरक्षण करना आवश्यक है | आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर श्री नागेंद्र एवं डॉ मुनेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही|