उज्जैन महाकाल मंदिर ..........गर्भगृह से महाकाल दर्शन के लिए आनलाइन बुकिंग करा सकेंगे .

उज्जैन महाकाल मंदिर ..........गर्भगृह से महाकाल दर्शन के लिए आनलाइन बुकिंग करा सकेंगे .

नई दिल्ली ,  16 अप्रैल  2023
नईदुनिया, उज्जैन महाकाल मंदिर समिति भस्म आरती व शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा के बाद अब गर्भगृह में प्रवेश के लिए भी आनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके अगले महीने से शुरू होने की पूरी संभावना है। सुबह छह से दोपहर 12.30 बजे तक छह स्लाट बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक स्लाट में 50 लोगों को आनलाइन बुकिंग के माध्यम से गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा।
महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी का कहना है कि बुकिंग के लिए साफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है। बाहर से आने वाले दर्शनार्थी अगर महाकाल दर्शन करने उज्जैन आ रहे हैं तो वे गर्भगृह में प्रवेश की बुकिंग भी पहले से ही कराकर आएं, जिससे उन्हें यहां किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में
भक्तों को प्रतिदिन सुबह छह बजे है, जिन से दोपहर 12.30 बजे तक 750 व में प्राथ 1500 रुपये के टिकट पर गर्भगृह से में प्रयोग भगवान महाकाल के दर्शन कराए के राष्ट्री जाते हैं। दर्शनार्थी बड़ा गणेश मंदिर दिल्ली के समीप स्थित प्रोटोकाल कार्यालय सराहना पर बने काउंटर से टिकट प्राप्त कर पीड़ितों दर्शन करने जाते