आशावर्कर होती है स्वास्थ्य विभाग की स्तम्भ : कै रणजीत सिंह 

आशावर्कर होती है स्वास्थ्य विभाग की स्तम्भ : कै रणजीत सिंह 

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 8 सितंबर : 

सूजानपुर विधायक कै रणजीत आज सुजानपुर के सिविल अस्पताल में आयोजित आशावर्कर की बैठक ली। विधायक ने आशावर्कर्स के साथ बैठक कर उनका धन्यवाद किया और कहाँ कि आप ही हैँ जो समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ती है और महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखती है। विधायक ने कहाँ कि आप अपने आप को छोटा मत समझे क्यूंकि आप ना हो तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफ़ी नुकसान हो सकता हैँ और आप जिस प्रकार लग्न के साथ कार्यक्रम करती है उसके लिए मैं समस्त जनता कि ओर से आपका धन्यवाद करता हूँ।

विधायक ने कहाँ कि मुझे ज्ञात है आप रात दिन काम करती है चलती है लेकिन उसके मुटाविक आपका वेतन कम है और उसी के लिए मैंने विधानसभा में भी आपकी जरूरत को आवाज़ देकर आपके वेतन को बढ़ाने की बात रखी। विधायक ने कहाँ कि मैं चाहता हूँ इस आपदा कि घड़ी में आप हर उस घर तक पहुंचे जहाँ आपदा से नुकसान हुआ है और पर्थम उपचार दे। विधायक ने कहाँ कि हम भी स्वास्थ्य के क्षेत्र को दिन प्रतिदिन सही करने का प्रयास कर रहे है। पहले सिविल अस्पताल में XRAY की सुविधा को लगभग 2 साल बाद सुचारु रूप से शुरू करवाया और उसके पश्चात सेपशलईस्ट चिकित्स्कों की नियुक्ति करवाए और अब अस्पताल में नई चार नर्स भी आएँगी जिसमे से 2 ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसी तरह उप स्वास्थ्य केंद्र बीर बगेहरा, जंदरु धैल और डुहक में स्थायी CHO की नियुक्ति हो गयी हैँ। 


इस मौके पर BMO डॉ राजकुमार जी, हमीरपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुरिंदर डोगरा जी,CHO व आशावर्कर्स उपस्थित रही।