युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन ठाकुर का रजिंदर राणा पर करारा वार

युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन ठाकुर का रजिंदर राणा पर करारा वार

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 8 सितंबर : 


युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन सिंह ठाकुर ने भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक रजिंदर राणा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “राणा अपने ही पुराने समर्थकों को पटका पहनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं!


“2012 से ही राणा के समर्थक रहे हैं बिट्टू जी ”
सचिन ठाकुर ने कहा कि कक्कड़ पंचायत के उपप्रधान सुभाष उर्फ बिट्टू जी, जो उनके मामा हैं, वर्ष 2012 से रजिंदर राणा के करीबी सहयोगी रहे हैं।“वे कांग्रेस में भी राणा के साथ थे और बाद में उन्हीं के साथ भाजपा में चले गए। अब उन्हें पटका पहनाकर नए कार्यकर्ता बताना सिर्फ दिखावा है,


2013 से चल रही है “पटका राजनीति”
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने याद दिलाया कि यह सिलसिला नया नहीं है।
“रजिंदर राणा जी हर बार यही नौटंकी करते हैं। 2013 में जब वे कांग्रेस में आए थे, तब भी अपने कुछ कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर लोकप्रियता बटोरने का प्रयास किया था।


उपचुनावों में जनता ने दिखाया आईना
सचिन ठाकुर ने आरोप लगाया कि 2024 उपचुनावों के दौरान भी राणा ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए अपने कुछ समर्थकों को कांग्रेस में ही छोड़ा था, ताकि कांग्रेस की रणनीति पर नज़र रखी जा सके।“लेकिन सुजानपुर की जनता ने उनकी जासूसी की चाल को भांप लिया और उन्हें करारी शिकस्त दी,


रिश्तेदारी और राजनीति अलग-अलग
सचिन ठाकुर ने साफ शब्दों में कहा कि रिश्तेदारी और राजनीति को अलग-अलग रखना ज़रूरी है।
“मेरे मामा सुभाष जी मेरे रिश्तेदार ज़रूर हैं, लेकिन राजनीतिक तौर पर वे मेरे विरोधी खेमे के साथ खड़े हैं। रिश्ते कायम रहेंगे, पर राजनीति में हमारी राहें अलग हैं।”