मौके की राजनीति कर रहे राजनीतिक दल :साधना बर्मन

मौके की राजनीति कर रहे राजनीतिक दल :साधना बर्मन

अक्स न्यूज लाइन नाहन  08 सितम्बर :

पंजाब में छोटे से छोटे और बड़े कलाकार सांसद विधायक  आम आदमी पार्टी के सभी नेता अभिनेता दुख की घड़ी में आम जनता के साथ खड़े है लेकिन यहां हमारे हिमाचल प्रदेश के नेता अभिनेता सांसद विधायक इस वक्त मौके का फायदा उठा कर केवल राजनीति कर रहे है 1 वर्तमान सरकार पूर्व सरकार पर और पूर्व सरकार वर्तमान सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर जनता के साथ भद्दा मजाक कर रही है 1

साधना बर्मन पूर्व जिला सचिव आमआदमी पार्टी  सिरमौर ने सियासी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज आम आदमी पार्टी द्वारा कई जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार को  ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार और प्रशासन से मांग करती है कि आपदा पीड़ित परिवाओं को आपदा पैकेज दिया जाए जिनकी मृत्यु हुई इस आपदा में उनके परिवारजन को 1करोड़ रुपए दिए जाए साथ ही जिनके घर बह गए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किए जाए राहत सामग्री पहुंचाई जाए1