नगर परिषद ने फिर नोटिस भेजा: एसडीएम कोर्ट के फैसले पर अप्पर कोर्ट से राहत नही, सुंदर बाग़ कॉलोनी में कुत्ते हटाने का मामला..

नगर परिषद ने फिर नोटिस भेजा: एसडीएम कोर्ट के फैसले पर अप्पर कोर्ट से राहत नही, सुंदर बाग़ कॉलोनी में कुत्ते हटाने का मामला..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  08 सितम्बर

 एसडीएम नाहन राजीव संख्यान की अदालत के 26 अगस्त को मोनीषा अग्रवाल बनाम सचिन बिंद्रा एंव अन्य निवासी सुदर बाग़ कालोनी के मामले में दिये गए फैसले के खिलाफ उप्पर कोर्ट द्वारा कोई राहत नही मिली है । ऐसे अब एसडीएम कोर्ट का फैसला ही बरकरार रहेगा ।

उधर नगर परिषद ने एडीजे की अदालत से कोई राहत न मिलने के बाद आज एक बार फिर से सुंदर बाग़ के एक घर से तय संख्या से ज्यादा कुतों को हटाने बारे मकान मालिक को नोटिस जारी कर दिया है ।

 एसडीएम कोर्ट ने अपने फैसले में नगर परिषद को 3 महीने अंदर शहर की सड़कों पर घूम रहे लावारिस कुत्तों को शिफ्ट करने के लिए डॉग शैल्टर बनाने के आदेश जारी किये थे ।

अदालत के फ़ैसले के अनुसार अब 3 से ज्यादा कुत्ते घरों में नहीं रखे जा सकेंगे। शहर में बेसहारा  कुत्तोँ का टीकाकरण करने के आदेश नगर परिषद व वैटनरी विभाग को दिये जा चुके हैं ।

नगर परिषद के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी सजंय कुमार ने बताया कि कोर्ट के फैसले के अनुसार सुंदर बाग़ में स्थित मकान मालिक को एक बार फिर नोटिस जारी किया गया है । नोटिस में कहा गया है कि तत्काल तय संख्या से अधिक कुतों को हटा लें । अन्यथा एसडीएम कोर्ट के आदेशों अनुसार कारवाई की जायेगी।