नाहन: मालों वाला गांव की गोगा माढ़ी, असंख्य भक्तों की आस्था का केंद्र...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 अगस्त :
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन से लगभग ग्यारह किलो मीटर दूर मालों वाला गांव स्थित है।इस गांव के लिए नाहन -पांवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर खजूरना पुल से लगभग आधा किलो मीटर पहले से रास्ता विभाजित हुआ है।
इस गांव में वैसे तो चार श्री गोगा माड़ियां हैं , परन्तु इस गांव के मोहल्ला सौडियां में स्थित श्री गोगा माड़ी असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। श्री गोगा माड़ी के परिसर में स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण जन्माष्टमी तथा श्री गोगा जन्मोत्सव एक ही जगह पर भव्य आयोजन का सौभाग्य प्रदान करता है।
इतिहासकार बताते हैं कि भगवान श्री कृष्ण हरि नारायण के अष्टम अवतार हैं, वहीं बाबा जाहरवीर को पाण्डवों के वंशज राजा परीक्षित के पुत्र जन्मेजय के कलियुगी अवतार के रूप में जाना जाता है।
श्री गोगा माड़ी परिसर में ही गुरु गोरक्षनाथ जी का धूना, मन्दिर, महाकाली मंदिर, श्री सेवल सिंह जी, श्री नारसिंह पाण्डेय, भैंरों बाबा, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, माता श्यामकौर, माता बाला सुन्दरी को भी स्थापित किया गया है। इस मन्दिर में हर रविवार की बाबा जाहरवीर की अमर चौकी लगाई जाती है जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी समस्याएं लेकर आते हैं तथा बाबा जाहरवीर जहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूरी करते हैं। प्रति वर्ष अश्विन शुक्ल त्रयोदशी को इस गोगा माड़ी पर वार्षिक बसेरा आयोजित किया जाता है जिसमें बाबा जाहरवीर की पवित्र छड़ी निकाली जाती है शाम को भण्डारे के साथ साथ पूरी रात बाबा जाहरवीर का गुणगान किया जाता है। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं।
इस श्री गोगा माड़ी के मुख्य भक्त बाबा देवराज जी बड़े धीर तथा शान्त स्वभाव के हैं,वह श्रद्धालुओं की शारीरिक, मानसिक समस्याओं को बड़े ही धैर्य से सुनकर बाबा जाहरवीर से विनती कर उनकी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं। श्री देवराज जी के अनुसार बाबा जाहरवीर दूध,पूत के दाता हैं।
श्री देवराज बताते हैं कि पहले पहल वह इस मोहल्ले की दूसरी श्री गोगा माड़ी पर नियमित रूप से जाते थे, एक दिन बाबा ने उन्हें स्वप्न में दर्शन किए तथा वर्तमान माड़ी स्थल पर दरबार बनाने की प्रेरणा दी। बाबा की प्रेरणा तथा अपने गुरु के मार्गदर्शन में उन्होंने निर्माण कार्य प्रारंभ किया ।वह बताते हैं कि कार्य में नाहन शहर तथा आस पास के क्षेत्रों के साथ साथ दूर दूर से भक्त जुड़ते गए तथा मन्दिर अपने भव्य रूप में बनता चला गया। लगभग पच्चीस वर्ष पूर्व इस श्री गोगा माड़ी का निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ।बाबा देवराज बताते हैं कि वह दो बार वृंदावन धाम की यात्रा भी कर आए हैं अतः उनकी प्रेरणा से लगभग पांच वर्ष पूर्व यहां
भगवान बांके बिहारी का भी भव्य मंदिर निर्मित किया गया है। इस मन्दिर में समय-समय पर श्री मद्भागवत सप्ताह का आयोजन किया जाता है।
श्री देवराज बताते हैं कि यहां से हर साल अगस्त सितम्बर माह में श्री गोगा जी धाम राजस्थान के लिए विशाल यात्रा ले जाई जाती है जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं।यह यात्रा सूरज गगियाना, श्री गोरक्ष टिल्ला में विश्राम करती हुई श्री गोगा जी के पवित्र धाम पहुंचती है। यहां से संग श्री गोगा जी के जन्म स्थान ददरेवा पहुंचता है जहां से वापस मालों वाला आ जाती है।
व्यवस्था संचालन के लिए यहां समिति का गठन किया गया है। बाबा जाहरवीर तथा बांके बिहारी यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूरी करते हैं।
सुभाष चन्द्र शर्मा
गांव खदरी डा बिक्रम बाग़ नाहन