अंडर- 19 जूनियर स्टेट बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए सिरमौर की टीम रवाना...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 अगस्त :
लड़के- लड़कियों के अंडर - 19 स्टेट बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए जिला सिरमौर की दोनों टीमें आज ऐतिहासिक चौगान से रवाना हुई । यह प्रतियोगिता पांवटा साहिब के गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल में 15 से 17 अगस्त 2025 तक आयोजित की जा रही है।
सिरमौर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोशिएशन के महा सचिव राकेश चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के लड़कों के वर्ग की टीम में अमित सोनी, आदित्य, जसप्रीत, अनिरुद्ध, कृष, अभव, पार्थ, अरनव, रेहान, माधव , शुभांश व नितिक पासी शामिल है।
इसी कड़ी में लड़कियों के वर्ग में जसलीन,हरमसन प्रीत,हर्षजीत, अनुष्का कौर, श्रुति, अश्विका, महक,प्रिया, साक्षी, रितु साहन्नवी को चयनित किया गया है।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा, राकेश चौहान, गुरनाम सिंह, कुंवर अभय सिंह, इक़बाल कौर, सचिन व रोहित उपस्थित रहे।सभी पदाधिकारियों ने दोनों टीमों की अपनी शुभकामनाएं दी।