अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों नीट में बाजी मारी

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों नीट में बाजी मारी

नाहन, 8 सितंबर  :अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के छात्रों नीट में बाजी मारते हुए सिरमौर जिले का नाम रोशन किया है। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के छात्रों ने नीट  2021 परीक्षा में बाजी मारी। विद्यालय के छात्र विभूति कंवर 566 अंक, दक्ष धीमान 485 अंक, अंजलि 474  अंक लेकर प्राप्त परीक्षा पास की है। तथा उन्हें अच्छे इंस्टिट्यूट मिलने की पूरी संभावना है। यह विद्यालय के लिए गर्व क्षण है। गौरतलब है कि मात्र पांच वर्षो में ही अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन इन दिनों सम्पूर्ण प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओ की कक्षाओं के लिए छात्रों व अभिवावको की पहली पसंद बन चुका है। विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों को श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण में विशेष पाठ्यक्रम द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसमे प्रत्येक छात्र की क्षमताओं व योग्यताओ को निखारा जाता है। माता पद्मावती एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन अनिल जैन, जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन, प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी  ने छात्रों को व उनके अभिवावको को शुभकामनाऍ प्रदान करते हुए कहा कि छात्रों की मेहनत लग्न व शिक्षकों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन में छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।