अरठीं में होने वाली छिंज की पूर्व तैयारियों को लेकर जय लखदाता छिंज कमेटी लूनापानी-नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक

अरठीं में होने वाली छिंज की पूर्व तैयारियों को लेकर जय लखदाता छिंज कमेटी लूनापानी-नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक

 मंडी, 14 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):-  
नेरचौक 14 फरवरी , 3 अप्रैल को अरठीं में होने वाली छिंज की पूर्व तैयारियों को लेकर जय लखदाता छिंज कमेटी लूनापानी-नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक अरठीं  द्वारा माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर में सेवानिवृत्त ए एस पी ध्यान सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
 बैठक में 3 अप्रैल को अरठीं  में होने वाली छिंज की तैयारियों के लिए विभिन्न सब कमेटियों का गठन किया गया तथा विचार विमर्श के साथ सर्वसम्मति से पहलवानों का ठहराव, बिजली, पानी, ध्वनि प्रसार, कानून व्यवस्था, साफ-सफाई आदि से संबंधित विभिन्न 11 प्रस्ताव पास किए गए।
 जय लखदाता छिंज कमेटी के महासचिव कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि इस बार छिंज मेला को नया रूप देने के लिए इसे दो दिवसीय किया जाएगा  2 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय महिला एवं युवक मंडल और स्कूलों के छात्रों को मंच प्रदान किया जाएगा इसके अतिरिक्त स्थानीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदेश के मशहूर कलाकारों को मौका प्रदान कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा ।
कमेटी के प्रधान सुरेंद्र पाठक ने कहा कि 3 अप्रैल को होने वाली छिंज में स्थानीय प्रदेश और दूसरे राज्य के पहलवानों को आमंत्रित किया जाएगा । उन्होंने बैठक में पधारे सभी गणमान्य लोगों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। बैठक में संरक्षक व सलाहकार मंडल के सदस्य महेंद्र सिंह गुलेरिया , सूरत सिंह गुलेरिया, टेक चंद जमवाल, तेज सिंह भभोरिया,  देवेंद्र गुलेरिया, सुरेंद्र कुमार गुलेरिया, योगेंद्र सिंह जमवाल, डॉ सुभाष गुलेरिया, प्रेम सिंह, सुरेंद्र गुलेरिया ने अपने पूर्व अनुभवों को साझा करते हुए अनेक सुझाव दिए जिन्हें ध्वनि मत से पारित किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत मांडल के उपप्रधान दिलीप सिंह, बाला सुंदरी मंदिर कमेटी के प्रधान रविंद्र गुलेरिया, जय लखदाता छिंज कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सतीश गुलेरिया, कोषाध्यक्ष मेहर सिंह गुलेरिया ,सह सचिव विशाल गुलेरिया, ऑडिटर ध्यान सिंह गुलेरिया तथा मीडिया प्रभारी राजेश गुलेरिया सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।