राज्य स्तरीय पांच दिवसीय व्यवसायिक शिक्षकों की द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का शुभारंभ .......

राज्य स्तरीय पांच दिवसीय व्यवसायिक शिक्षकों की द्वितीय  चरण के प्रशिक्षण का शुभारंभ .......

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  24 जुलाई - 2023
 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन  फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत  राज्य स्तरीय पांच दिवसीय व्यवसायिक शिक्षकों की द्वितीय  चरण के प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सिरमौर एवं प्रधानाचार्य डाइट  श्री राजीव ठाकुर जी ने किया|   उन्होंने 5 जिलों से आए   वोकेशनल ट्रेनर्स का परिचय लिया और इस पांच दिवसीय कार्यशाला के लिए अनेक शुभकामनाएं दी| इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डाइट श्री हिमांशु भारद्वाज उपस्थित रहे| जिला समन्वयक व्यवसायिक शिक्षा श्री यशपाल शर्मा जी ने बताया की  पांच दिवसीय व्यवसायिक शिक्षकों के प्रशिक्षण में जिला बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू एवं  ऊना  से रिटेल ट्रेड में लगभग 46 व्यवसायिक  अध्यापक शामिल हुए हैं| साथ ही उन्होंने बताया व्यवसायिक शिक्षकों के प्रशिक्षण को प्रभावी एवं नई शिक्षा नीति 2020 से जोड़ते हुए प्रशिक्षित और अनुभवी रिसोर्स पर्सन  बुलाए गए हैं। जिसमें प्रथम सेशन संस्थान के प्रवक्ता श्री अश्विनी ठाकुर जी द्वारा लिया गया जिसमें उन्होंने 2022 23 में हुए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी और साथ ही वोकेशनल एजुकेशन से संबंधित चुनौतियां पर चर्चा की |दूसरे सेशन में नारायण दत्त शर्मा राज्य समन्वयक वोकेशनल एजुकेशन इन्होंने ओवरव्यू एंड एक्सपेक्टेशन ऑफ़ प्रेजेंट एकेडमिक ईयर पर अपने विचार रखें| श्री सुनील बरियार ने स्किल एग्जिबिशन एंड कंपटीशन प्लानिंग पर विस्तार से चर्चा की| स्वास्थ्य विभाग से आई बी एमओ इंचार्ज डॉक्टर काम्या गुप्ता ने  सब्सटेंस एब्यूज  पर चर्चा की|और बताया किस प्रकार स्कूली बच्चों  को यह आदत पड़ रही है और स्वास्थ्य विभाग इसकी रोकथाम के लिए क्या कार्य कर रहा है |अंतिम सेशन में जिला समन्वयक श्री यशपाल शर्मा जी ने सभी का धन्यवाद किया फीडबैक ली और अग्रिम कार्यप्रणाली पर चर्चा की| इस अवसर पर   टेक्निकल सपोर्टर के रूप में कुणाल उपस्थित रहे |