अधिकारी जिला परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों को गंभीरता से लें - एडीसी ऊना

अधिकारी जिला परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों को गंभीरता से लें - एडीसी ऊना

 अक़्स न्यूज़ लाइन, ऊना--15  दिसंबर
 

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद हॉल में किया गया। की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिप ऊना महेंद्र पाल गुर्जर के अलावा जिला के विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों की कार्यवाही की पुष्टि की गई। इसके पश्चात माह सितंबर 2023 में संपूर्ण हुई विशेष बैठक से संबंधित विभिन्न सात प्रस्तावों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा जिला परिषद के आय व्यय के अनुमोदन, 15 वें वितायोग के अंतर्गत अनुमोदित कार्ययोजनाओं के अलावा अनेक अन्य विभागों से संबंधित मदों बारे चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऊना ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की जिला परिषद की बैठक में चर्चा किए गए मद्दों तथा इस दौरान दिये गए दिए गए दिशा निर्देशों को गंभीरता से लें। 

बैठक में जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा ने जिला में बेसहारा गोवंश के लिए सरकार व पशुपालन विभाग द्वारा उठाए जा रहे आवश्यक कदमों बारे सवाल किया 
जिला परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा द्वारा खाली पड़ी सरकारी भूमि पर गोवंश के लिए चारा उगाने तथा गोवंश के लिए अतिरिक्त गौशालाओं के निर्माण से संबंधित सवाल के विषय में एडीसी ऊना ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे अपने अपने जिला परिषद क्षेत्रों के अंतर्गत 10-12 कनाल से लेकर 25-26 कनाल तक खाली पड़ी ऐसी सरकारी भूमि जिस पर किसी का कब्ज अथवा विवाद ना हो उसका प्रस्ताव जिला प्रशासन को प्रेषित करें ताकि उस भूमि को पंचायती राज विभाग या पशुपालन विभाग के नाम चारे के लिए हस्तांतरित किया जा सके।  

जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया ने अपने क्षेत्र में हिमाचल पथ परिवहन निगम के बंद पड़े रूटों को पुनः शुरू करने के अलावा ऊना से दौलतपुर जाने वाली कुछ बसों को बाया सुंकाली, बनेहड़ा आरंभ करने की मांग की जिस पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने अपने क्षेत्र में तटबांधों पर लगभग 9 संपर्क सड़कों के निर्माण की भी मांग रखी जिस पर विस्तृत चर्चा की गई।