फ्लोरीक्लचर में बेहतर कार्य के लिए मीना चंदेल को राष्ट्रीय पुरस्कार

फ्लोरीक्लचर में बेहतर कार्य के लिए मीना चंदेल को राष्ट्रीय पुरस्कार

  अक्स न्यूज   लाइन .. बिलासपुर, 10 दिसम्बर 

जिला बिलासपुर के अंतर्गत बैरीदड़ोला गांव की मीना चंदेल पत्नी सुनील चंदेल को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। मीना चंदेल को यह पुरस्कार फ्लोरीक्लचर में बेहतर कार्य के लिए मिला है।  इस पुरस्कार के लिए देशभर से करीब 40 हजार लोगों ने आवेदन किया था। 
 

एमएफओआई-2023 का आयोजन  नई दिल्ली में कृषि जागरण द्वारा किया गया। इसमें मीना चंदेल को फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

इस समारोह के समापन मौके पर केंद्रीय मंत्री फिशरी पशुपालन व डेयरिंग मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने विशेष रूप से शिरकत की।  शुभारंभ मौके पर गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत विशेष व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रूप से पहुंचे थे।