UG मे 3 पेपरों मे हुए फेल छात्रों को REAPPEAR का दिया जाए मौका : अविनाश

UG मे 3 पेपरों मे हुए फेल छात्रों को REAPPEAR का दिया जाए मौका : अविनाश

अक्स न्यूज लाइन शिमला 24 जनवरी : 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा प्रति कुलपति को एक ज्ञापन सोपा गया।  इकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने कहा कि अभी हाल ही में पिछले कल एक सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी की जाती है, जिसके अंदर UG के छात्रों को जो कि तीन पेपरों में फेल थे उन्हे REAPPEAR देने की अनुमति दी जाती है। इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई ने यह मांग रखी की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंदर पढ़ रहे सभी UG के छात्रों को जो की किन्हीं तीन विषयों में फेल हो गए थे उन्हें भी REAPPEAR देने का अवसर दिया जाए।

हम देखते है की विश्वविद्यालय के अंदर आने वाले हजारों ऐसे छात्र है जोकि 3 पेपरों में फेल थे उस वजह से उनका पूरा एक साल खराब हो रहा है, तो उन छात्रों को भी एक ऐसा मौका देना चाहिए। 

 विश्वविद्यालय की चेकिंग प्रक्रिया पर भी कहीं ना कहीं संदेह रहता ही है क्योंकि काफी छात्र यह बार-बार विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने इस बात रखते है की उनका पेपर काफी अच्छा गया था मगर वह पेपर में फेल कर दिए गए और बाद में जब छात्र रेवलुएशन भरता है तो वह पास होता है। विश्वविद्यालय इकाई प्रशासन से मांग करती है उन सभी छात्रों को REAPPEAR का मौका  दिया जो की 3 पेपरों में फेल हुए थे।