अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 अक्टूबर :
सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल नाहन में आयोजित की गई Art and Craft Exhibition में प्री नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने Waste Material से अद्वितीय और आकर्षक वस्तुएं बनाईं। Rangoli प्रतियोगिता में विभिन्न हाउस के बच्चों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मार्स हाउस के सोनाक्षी, प्रतीक, सिमरबीर, तृषा, इनाया, हरमन प्रीत, भव्या रहे जबकि दूसरे स्थान पर नेप्चून हाउस के आर्या, बवनीर, मनजोत , लव, दक्षिता, मेघा, अद्विक और सुकृत ने हासिल किया , वहीँ वीनस हाउस के सौम्या, अनुभव, अनुपमा , सलोक, वंशिका, कोमल और मृणाली रहे। वहीँ जुपिटर हाउस ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।
प्रिंसिपल मीनाक्षी ने बताया कि Exhibition का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना और उनकी सृजनात्मकता को प्रदर्शित करना था।