23 दिसम्बर को होगा विभिन्न पदों के लिए कैम्पस इटरव्यू

23 दिसम्बर को होगा विभिन्न पदों के लिए कैम्पस इटरव्यू

 अक़्स न्यूज लाइन, बिलासपुर --19 दिसंबर
 जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इवान सिक्योरिटी फंक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, बिलासपुर द्वारा ट्रेनिंग सेंटर इंस्ट्रक्टर के 3 पदों एवं लैंग्वेज ट्रेनिंग टीचर इंग्लिश के 3 पदों , सिक्योरिटी गार्ड के 28 पदों हेतू  23 दिसम्बर 2023 को 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन इवान सिक्योरिटी फंक्शन्स  ट्रेनिंग सेंटर, नियर बहल ऑटो स्टोर, मनाली रोड बामटा चौक, बिलासपुर में किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि लैंग्वेज ट्रेनिंग टीचर इंग्लिश के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एमए  बी.एड  इंग्लिश तथा इंग्लिश स्पीकिंग में कुशलता होनी चाहिए।   उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष  एवं पुरुष व महिला  पात्र होंगे।
उन्होने बताया कि मासिक मानदेय 10 हजार 500 रूपये दिया जायेगा। ट्रेनिंग सेंटर इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता फिजिकल एजुकेशन डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है। भूतपूर्व सैनिक उमीदवार के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष एवं पुरुष उम्मीदवार ही पात्र होंगे तथा मासिक मानदेय 15 हजार दिया जायेगा।
सिक्योरिटी गार्ड  के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास तथा आयु सीमा 20 से 36  वर्ष एवं  पुरुष व महिला उम्मीदवार  पात्र होंगे और मासिक मानदेय 12 हजार दिया जायेगा।

उन्होने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 23 दिसम्बर 2023  को इवान सिक्योरिटी फंक्शन्स ट्रेनिंग सेंटर, नियर बहल ऑटो स्टोर, मनाली रोड बामटा चौक, बिलासपुर में पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी हेतू 9418217918 , 8221862918 पर सम्पर्क कर सकते है।  उम्मीदवार एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के  पोर्टल ूूू.ममउपे.ीच.दपब.पद पर रजिस्टर करके आवेदन कर सकते हैं।