14 लाख की ज्वैलरी की चोरी.......पुलिस ने 2 दिनों में सुलझाई चोरी की वारदात
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 28 अप्रैल 2023
पुलिस ने शहर के गुंनुघाट घाट से ज्वैलरी चोरी मामले में पश्चिम बंगाल के एक आरोपी को 2 दिनों के भीतर गिरफ्तार किया है मामले को लेकर नाहन में आज DSP हैडक्वाटर मीनाक्षी शाह पत्रकारों से बातचीत की। नाहन में एक ज्वेलरी की दुकान में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के एक शख्स ने 24 अप्रैल को चोरी की वारदात को अंजाम दिया और यहां से करीब 14 लाख लेकर फरार हो गया जिसकी 25 अप्रैल को ज्वैलरी शॉप मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के पास आरोपी का आधार कार्ड एकमात्र आरोपी तक पहुंचने का जरिया था। पुलिस ने आधार कार्ड में बताए गए पते के आधार पर रूट पकड़ा और आरोपी की तलाश शुरू जिसके लिए एक विशेष टीम जिला मुख्यालय नाहन से भेजी गई थी।
रूट ट्रैक करने के साथ-साथ आरोपी की फोन लोकेशन भी पुलिस के लिए मददगार साबित हुई वहीं आरोपी के परिजन बार-बार ज्वेलरी शॉप मालिक से संपर्क कर रहे थे कि उनके पति कहां है और उनका कोई पता नहीं चल रहा है जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया कि यह शख्स चोरी का माल लेकर अपने घर की ही तरफ जा रहा है। कानपुर रेलवे पुलिस के सहयोग से आरोपी व्यक्ति को कानपुर से गिरफ्तार गया। आरोपी व्यक्ति को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा पुलिस को उम्मीद है कि पुलिस रिमांड के दौरान कई और बातों का भी खुलासा हो सकता है ।