हजारों श्रद्धालु ठोकरे खा रहे हैं , मंदिर त्रिलोकपुर परिसर को जोड़ने वाली इस गली में..

हजारों श्रद्धालु ठोकरे खा रहे हैं , मंदिर त्रिलोकपुर परिसर को जोड़ने वाली इस गली में..

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 19 दिसंबर :

उत्तर भारत की प्रसिद्ध दिव्य शक्ति पीठ मंदिर त्रिलोक पुर के प्रमुख भवन को जोडने वाली गली पंचायत व ट्र्स्ट की अनदेखी के कारण खस्ता हाल बनी है। इस गली नुमा रास्ते से जोकि सड़क पहले बने द्वार से महामाया के भवन को जोड़ता है के जरिए साल में हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचते है।

यह श्रद्धालु इस गली नुमा रास्ते पर ठोकरें खा रहे है।
इस गली में अपनी दुकानें चला रहे स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आज तक मंदिर ट्रस्ट ने इस रास्ते सौंदर्यकरण नही किया जबकि ट्रस्ट के त्रिलोक पुर क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य चलते रहते हैं।

आरोप है सालों से इस रास्ते की पंचायत मुरम्मत के नाम पर खड्डे भरती रहती है।
 औऱ मेले के दोनों जब कई लाख श्रद्धालु महामाया के दरबार मे आते है उससे पहले लीपापोती कर दी जाती है। यहाँ आने वाले भक्तों और दुकानदारों की मांग है कि इस गलीनुमा रास्ते की प्राथमिकता के आधार पर रखरखाव किया जाए।