अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 अप्रैल :
सीपीएमआई (एम) जिला सिरमौर कमेटी ने देश के प्रधानमंत्री को डीसी सिरमौर के माध्यम भेजे एक ज्ञापन में बढ़ाई गई रसोई गैस की कीमतें व पैट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्युत व चैट की ओर दिलाते हुए आम जनता की बढ़ रही पीड़ा के समाधान की मांग इस मांग-पत्र के माध्यम से करते है। सीपीआईएम ने कहा कि देश में कृषि संकट और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। गांव की जनता के पास आय के साधन कम होते आ रहे हैं क्योंकि कृषि, बागवानी व पशुपालन पर बड़ा नीतिगत हमला है जिसके कारण जीवन का युजारा काला मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि चारों तरफ रोजगार पैदा होने की बात तो छोडो लेकिन जो रोजगार भी थे वह भी चौर धीरे समाप्त हो रहे हैं। इस विकराल स्थिति में आपकी सरकार द्वारा गरीब जनता पर लगातार मंहगाई थोपी जा रही है। ज्ञापन में कहा गया कि हाल ही में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि तो की गई लेकिन आम बढ़ाने का सरकार का कोई प्रमाप्त नहीं है। यही नहीं पैझेल डीजल आदि उत्पादों पर एक्साइज ड्युर्त को बढ़ाने से तथा बैट की दर को बढ़ाने से मंहगार और ज्यादा बढ़ेगी जिससे आम जनता के जीवन पर विपरित असर पड़ेगा। हमारा देश एक कल्याणकारी राज्य है।