जिला मुख्यालय में भिक्षावृत्ति जोरों पर प्रशासन बेखबर......

जिला मुख्यालय में भिक्षावृत्ति जोरों पर प्रशासन बेखबर......

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 8 अप्रैल  2023
जिला मुख्यालय में कुछ अरसे  भिक्षावृत्ति रफ्तार पर रफ्तार पकड़ चुकी है। नियमों को ताक पर रखकर आसपास के क्षेत्रों से शहर के धार्मिक स्थानों के सामने भीख मांगने वाले लोगों को देखा जा सकता है लेकिन इस मामले में जिला प्रशासन बेखबर है। कु छ महीनों से शहर आसपास के गांव से आकर भिक्षावृत्ति करने वालों का आंकड़ा आंकड़ा बढा है। इन लोगों में वृद्ध महिलाओं व पुरूषों के अलावा छोटे- छोटे बच्चों को लेकर आने वाली महिलाएं भी आकर भीख मांग रही है। गुरूवार के दिन लखदाता पीर के सामने पक्का तालाब के किनारे फु टपाथ पर बैठकर भीख मांगी जा रही है। वाहन चालकों के लिए भी मुश्किल बढी है यहां बैठकर भीख मांगने वालों अपनी जान जौखिम में डाल रहे है लगातार चले रहे वाहनों के कारण अगर कौई हादसा हो जाए तो किस की जिम्मेवारी तय होगी।   
उधर गुरूवार को यहां श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं आसपास के गांव की महिलाएं अपने बच्चों सहित भिक्षावृत्ति के लिए के लिए आने लगी है इसकी शिकायत गत सप्ताह चाइल्ड हेल्प लाइन में की गई  हेल्प लाइन की टीम ने मौके का दौरा भी किया लेकिन भिक्षावृत्ति बदस्तूर जारी है इसके अलावा काली स्थान मंदिर के साथ- साथ अन्य कई स्थानों पर भी भिक्षावृत्ति देखी जा सकती है नियमों के अनुसार भीख मांगना भीख मांगने पर प्रतिबंध लगाया गया है।  लेकिन भिक्षावृत्ति में शामिल भले चंगे लोग शामिल है जो  मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने बच्चों का पेट भर सकते हैं लेकिन भिक्षावृत्ति की आदत ने उन्हें धार्मिक स्थानों के आगे बैठने पर मजबूर कर दिया इसके लिए कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले में डीसी आर.के. गौतम ने बताया सरकार ने भिक्षावृत्ति पर प्रतिबंध लगाया है इस मामले समाज कल्याण विभाग से रिपोर्ट तलब की जाएगी। डीसी ने कहा कि चाइल्ड हेल्प लाइन को भी इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।