प्रसिद्ध सिद्धपीठ दियोटसिद्ध में पंजाब के एक श्रद्धालु ने ढाई किलो के सोने का सिंहासन किया दान

प्रसिद्ध सिद्धपीठ दियोटसिद्ध में पंजाब के एक श्रद्धालु ने ढाई किलो के सोने का सिंहासन किया दान


उत्तर भारत की प्रसिद्ध सिद्धपीठ दियोटसिद्ध में पंजाब के एक श्रद्धालु ने ढाई किलो के सोने के सिंहासन का गुप्त दान किया है। पहले वाले सोने के सिंहासन को मंदिर ट्रस्ट के लॉकर में जमा कर लिया गया है। 
इसके स्थान पर श्रद्धालु की ओर से अर्पित किए गए नए सोने के सिंहासन पर बाबा बालक नाथ की मूर्ति को स्थापित कर दिया गया है। इससे पहले बाबा बालक नाथ की गुफा में सोने का दरवाजा लगवाया गया था। 
मंदिर के आधुनिक लंगर भवन में श्रद्धालुओं के लिए स्टील की चौकियों का प्रबंध भी किया गया है। जबकि श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से खड़े या बैठकर लंगर प्रसाद ग्रहण करने की बेहतर व्यवस्था की गई है।
यह व्यवस्था भी सात समंदर पार बाबा बालक नाथ के यूके (ब्रिटेन) में स्थित श्रद्धालु महिला कमलजीत और अन्य श्रद्धालुओं के सहयोग से की गई। मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध के अध्यक्ष और एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने कहा कि पंजाब के एक श्रद्धालु ने मंदिर में बाबा बालक नाथ के लिए सोने का सिंहासन गुप्तदान में दिया है।