सियासी ठेकेदारों से रहेगा परहेज:सोलंकी -बीजेपी का ऑपरेशन लोटस का सपना नही होगा पूरा
नाहन,1 जनवरी :सियासत और सत्ता में वर्तमान में ठेकेदारों को सर्मथन देने के सवाल पर क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि वैसे ठेकेदार दो किस्म के होते लोक निर्माण व आईपीएच के जो निर्माण में अह्म भूमिका निभाते है। लेकिन वो आसपास सियासी ठेकेदारों नही फ टकने देगें और ऐसे लोगों से परहेज रखगें। विधान सभा क्षेत्र में चल रहे विधायक प्राथमिकता के तहत चल रहे करोड़ों रूपए विकास कार्यों पर पूछे सवाल पर सोलंकी ने कहा कि विकास सत्त प्रक्रि या है विकास जारी रहेगें और जहां भी जरूरत होगी विकास में कमी नही आने दी जाएगी। विधायक तुष्टिकरण के सवाल पर साफ किया कि वो सियासत में किसी तरह के तुष्टिकरण के खिलाफ है और वो समाज के सभी तबकों के समान विकास के पक्षधर रहे है। सोलंकी ने कहा कि महीनों बदं पड़े मैडीकल कॉलेज के भवनों के निर्माण को पुन: शुरू करने के प्रयास जारी है। बजट न होने की बात की जा रही है। इसके लिए जल्द ही बजट की व्यवस्था होगी। सभी की राय के साथ शहर का सौंर्दयकरण व समस्याओं का निराकरण करेगें। अजय सोलंकी ने कहा है कि नाहन विधानसभा में विकास कार्य को जल्द नई रफ्तार मिलेगी। सोलंकी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जन सहयोग से जहां रुके हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा वही लोगों से सीधा संवाद रहेगा। सोलंकी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस सपना अधूरा रह जाएगा क्योंकि यह कभी पूरा होने वाला नहीं है। भाजपा प्रदेश में ऑपरेशन लोटस को लेकर भ्रामक प्रचार कर रही है। सोलंकी ने कहा कि बीजेपी हमेशा दुष्प्रचार की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक स्वतंत्र रूप से अपने.अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं और जल्द हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार भी होने वाला है। उन्होंने कहा कि आज सुखविंदर सिंह सुक्खू जमीनी स्तर से जुड़े हुए नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है जिनको समाज के हर वर्ग की चिंता है । अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा में विकास कार्य को जल्द नई रफ्तार मिलेगी। सोलंकी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जन सहयोग से जहां रुके हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा वही लोगों से सीधा संवाद कर आवश्यकतानुसार विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए कार्य किए जाएंगे।