शहर के नॉन वैंडर जॉन से हटाए जाएंगे तहबाजरिए....हिन्दु आश्रम रोड़ पर लगा है जमावड़ा
-डीसी ने नप प्रशासन को आदेश
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 11 मार्च 2023
शहर के नॉन वैंडर जॉन में नगर परिषद द्वारा जारी परमिट पर बिठाए तहबाजरियों को हटाये जाने के आदेश डीसी सिरमौर ने नप प्रशासन को दिए है। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने सियासी दबाव व अपनी आमदनी बढाने के लिए नप क्षेत्र में करीब दो सौ लोगों को गरीबों के नाम पर तहबाजारी करने के परमिशन दे रखी है। हिन्दु आश्रम रोड़ पर तो इन लोगों का जमावड़ा लगा है। जो प्राईम लोकेशन पर बैठ कर मुंह मांगें दाम वसूल रहे। अब डीसी ने इनको हटाकर यहां से अन्यत्र ले जाने को कहा है। गौरतलब है कि नॉन वैंडर जॉन में लगातार नप प्रशासन की अनदेखी से इन तहबाजारियों की तादाद बढ़ती जा रही है। दिल्ली गेट से हिंदू आश्रम रोड पर हालत ज्यादा खस्ता हो गए है। जहां दोनों नगर परिषद इनको बिठा रखा है। आलम यह है कि आपात स्थिति में अगर शहर के भीतर इस सड़क से फ ायर टेंडर या एंबुलेंस ले जानी पड़ जाए तो मुश्किल है। हाल ही में ऐसे कई मामले हो चुके है जब आपात स्थिति में बड़ा चौक तक एंबुलेंस के न पहुंचने के कारण रोगियों चारपाई या कुर्सी पर बिठाकर ओर कं धे पर उठाकर दिल्ली गेट तक लाया है। हाल ही में शहर के सीनियर एडवोकेट अमृत सिंह शाह ने डीसी को लिखित शिकायत करके हिंदू आश्रम रोड पर बिठाए गए तहबाजारियों को शिफ्ट करने की मांग की है। शाह ने शिकायत में कि सड़क पर तहबाजारियों के जमे रहने से पैदल आने जाने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के आधे से ज्यादा हिस्से में इनका कब्जा है। दुकानदारों ने भी अतिक्र मण कर रखा है। आरोप है कि सियासी नेता भी वोटों केलाभ के लिए शहर में कहीं भी ऐसे लोगों को बिठावाने से गुरेज नही करते ऐसे में यह समस्या गंभीर बनी है। जिलाधीश ने कार्यकारी अधिकारी को को निर्देश दिए कि की ओर से शिफ्ट कर दिया जाए । इस बारे में है नप प्रशासन चाहता है कि इन तहबाजारियों को शमशेर स्कूल के पास पीपल के पेड़ के आसपास जगह दे दी जाए लेकिन डीसी ने नप के सुझाव को भी सिरे से खारिज कर दिया। इस स्थल पर पहले ही यातायात प्रभावित होता रहता है अगर इनकों यहां बिठा दिया तो स्कूल की गतिविधियों पर विपरीत असर पड़ेगा। आरोप है कि इसके अलावा नगर परिषद शहर के कई हिस्सों में प्राइम लोकेशन पर भी ऐसे लोगों को जगह दे रखी है। जो आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैला रहे है। आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- नप को हिन्दु आश्रम रोड़ से इन लोगों को शिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं। क्योंकि नियमों के अनुसार नॉन वैंडर जॉन में ऐसी गतिविधियां नही हो सकती है। नगर परिषद को वैंडर जॉन बनाकर इन्हें शिफ्ट करने करना होगा। शमशेर स्कूल के पास नहीं बिठाया जाएगा क्योंकि यहां पहले ही स्थिति यातायात की दृष्टि से विकट रहती है और स्कूल के नजदीक यह सब जायज नही होगा।
- आरके गौतम,डीसी सिरमौर