राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा "लोकतंत्र में मतदान की भूमिका" पर कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा "लोकतंत्र में मतदान की भूमिका" पर कार्यशाला का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 मार्च : 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा "लोकतंत्र में मतदान की भुमिका" पर कार्यशाला का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज चांडक ने बताया कि स्वच्छ व मजबूत लोकतंत्र हेतु निश्चित समयांतराल पर जितने  आवश्यक चुनाव हैं उतना ही जरूरी मतदान प्रतिशतता हैं। इस हेतु पिछले विधानसभा चुनाव की भांति इस बार भी  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों विभिन्न मतदान जागरूकता अभियान के साथ चुनाव के दिन जिला प्रशासन के आग्रह पर मतदान दिवस पर विभिन्न चुनावी बुथों पर वरिष्ठ व दिव्यांग जनों की सहायता हेतू स्वयंसेवियों की ड्यूटी लगेंगी।

इस मौके पर प्रो. लक्षिता ने पहली बार मतदान करने वाले युवा विद्यार्थियों को  बिना दबाव व प्रलोभन के आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। कार्यशाला के पश्चात बनाई गई चुनावी जागरूकता संबंधी सेल्फी पाइंटी पर विद्यार्थियों व प्रोफेसरों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर मतदान प्रतिशतता बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज ने करते हुए लोकतंत्र में  युवा मतदाताओं की भूमिका को स्पष्ट किया।  इस मौके पर डॉ उत्तमा पांडे, प्रो सलोनी सूद, प्रो बी आर ठाकुर व डॉ यशपाल सिंह तोमर उपस्थित थे।