लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता सम्पन्न

लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में श्री देव छमाहूं खणी, बालीचौकी ने पहला, विष्णु मतलोड़ा ने दूसरा तथा श्री देव अजय पाल ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि नाटी प्रतियोगिता में श्री देव कश्यपी दैंत प्रथम, श्रीदेव सुहडे़ का गहरी द्वितीय तथा श्री देव लक्ष्मी नारायण तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में मुरारी शर्मा, कृष्णा ठाकुर व जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी ने अपनी भूमिका निभाई।