नाहन : ललित राठी के जन्म दिवस के अवसर पर – मैथ्स ओलंपियाड एवं साइंस फेयर का आयोजन

नाहन : ललित राठी के जन्म दिवस के अवसर पर – मैथ्स ओलंपियाड एवं साइंस फेयर का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 दिसंबर :

 कैरियर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाहन में निदेशक  श्री ललित राठी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 5 दिसम्बर 2025 को  मैथ्स ओलंपियाड एवं साइंस फेयर का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में विभिन्न रोचक विज्ञान गतिविधियाँ प्रदर्शित कीं, जिनमें वैज्ञानिक प्रयोग, छोटे विज्ञान मॉडल, और दैनिक जीवन से जुड़े वैज्ञानिक सिद्धांतों का सजीव प्रदर्शन शामिल रहा।जूनियर व सीनियर दोनों वर्गों में साइंस क्विज, विज्ञान मॉडल्स, एक्टिविटी कॉर्नर, और मैथ्स ओलंपियाड का सफल आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद विद्यालय के प्रिंसिपल  राजेश सोलंकी ने मुख्य अतिथि  राजीव संख्यान, एस.डी.एम. नाहन, तथा अन्य सम्मानित अतिथियों—श्री एस.एस. राठी चेयरमैन मनोज राठी  माधुलिका राठी (डायरेक्टर) और कल्पना राठी—का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा ललित राठी एक दूरदर्शी शिक्षाविद् थे, जिनके सपनों और संकल्प ने कैरीयर अकैडमी को उत्कृष्टता की ऊँचाइयों पर पहुँचाया। उनकी शिक्षा-प्रेमी सोच, विद्यार्थियों के प्रति स्नेह और आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने की दृष्टि आज भी विद्यालय को प्रेरणा प्रदान करती है। उनके द्वारा रखी गई मजबूत नींव ही आज छात्रों को विज्ञान, गणित तथा innovation के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

 

मुख्य अतिथि राजीव संख्यान ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत साइंस एग्ज़ीबिशन का निरीक्षण किया और बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल्स तथा उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे और किसी भी प्रकार की गलत संगत से दूर रहने की सलाह दी तथा एक सुंदर और प्रेरणादायक कहानी सुनाकर बच्चों को जीवन में संकल्प, अनुशासन और सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।उनकी प्रेरक बातों ने बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया।

एस एस राठी चेयरमैन करियर अकैडमी नाहन ने कहा यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सीखने, प्रयोग करने और अपने अंदर छिपी क्षमताओं को पहचानने का अवसर है। आज के दिन हम श्री ललित राठी जी की स्मृतियों को भी नमन करते हैं उनका स्वप्न था कि हर बच्चा आधुनिक शिक्षा, वैज्ञानिक सोच और मजबूत नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़े। हम सभी मिलकर उनके सपनों को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 मनोज राठी  ने कहा आज का दिन हमारे लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बच्चों की प्रतिभा, उनकी मेहनत और उनकी जिज्ञासा का उत्सव है। विज्ञान और गणित के प्रति विद्यार्थियों का उत्साह देखकर हृदय गर्व से भर जाता है।

इस अवसर पर हम श्री ललित राठी जी को भी स्मरण करते हैं, जिनका सपना था कि कैरीयर अकैडमी हमेशा आधुनिक शिक्षा और मानवीय मूल्यों का केंद्र बने। आज हमारे विद्यार्थी उसी सपने को आगे बढ़ा रहे हैं।

मधुलिका राठी डायरेक्टर करियर अकैडमी नाहन आज के साइंस फेयर और मैथ्स ओलंपियाड में बच्चों की रचनात्मक सोच, उनकी मेहनत और innovation को देखकर अत्यंत हर्ष हो रहा है। हमारे विद्यार्थी जिस आत्मविश्वास और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ अपने मॉडल्स, प्रोजेक्ट्स और गतिविधियाँ प्रस्तुत कर रहे हैं, वह विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण परंपरा को दर्शाता है।मुख्य अतिथि श्री राजीव संख्यान, एस.डी.एम. नाहन ने मैथ्स ओलंपियाड के विजेताओं, बेस्ट साइंस मॉडल, बेस्ट साइंस एक्टिविटी तथा साइंस क्विज के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर कक्षा 8वीं के छात्र चिन्मय शर्मा ने मुख्य अतिथि श्री राजीव संख्यान तथा स्व. श्री ललित राठी जी का विशेष हाथ से बनाया गया स्केच भेंट किया, जिसे सभी ने बेहद सराहा। यह पोर्ट्रेट बच्चों की कला, सम्मान और संवेदना का प्रतीक रहा।