पंचायती राज संस्थाओं के..... उप निर्वाचन के परिणाम घोषित.....
अक्स न्यूज लाइन -- सोलन, 04 मई - 2023
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 126 व हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम 1997 के नियम 124 के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के संबंध में अधिसूचना जारी की है।
इस अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बखालग के वार्ड नम्बर 02, खाली से हर देई पत्नी दया राम निवासी गांव कालर डाकघर बखालग, तहसील अर्की वार्ड सदस्य के पद पर निर्वाचित हुई हैं। इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत डुमैहर के वार्ड नम्बर 04, डुमैहर विक्रमपुर.2 से जय सिंह सुपुत्र देवी दास निवासी गांव व डाकघर डुमैहर, तहसील अर्की वार्ड सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए हैं।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत कोटली के वार्ड नम्बर 01, घुमारी से प्रिति देवी पत्नी राकेश शर्मा निवासी गांव घुमारी, डाकघर शालाघाट, तहसील अर्की वार्ड सदस्य के पद पर निर्वाचित हुई हैं। इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत समोग के वार्ड नम्बर 02, प्लाटा से भूपेन्द्र ठाकुर सुपुत्र कर्म सिंह निवासी गांव प्लाटा, डाकघर ओखरू, तहसील अर्की से वार्ड सदस्य के पद पर तथा ग्राम पंचायत धुन्धन के वार्ड नम्बर 06 टुईरू से कृष्ण लाल पुत्र दामोदार राम निवासी गांव टुईरू, डाकघर धुन्दन, तहसील अर्की से वार्ड सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए हैं।