नाहन की साधना बर्मन बनी सोशल वेलफेयर सोसायटी फ़ॉर वुमन की राज्य अध्यक्ष...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 नवंबर :
नाहन शहर की साधना बर्मन को सोशल वेलफेयर सोसायटी फ़ॉर वुमन की राज्य कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वुमन हिमाचल प्रदेश की मासिक बैठक तारा देवी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई।
सोसाइटी की विशेष बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी की अध्यक्ष श्री मति विमला वर्मा ने की।
बैठक में पिछले प्रस्ताव पर चर्चा की गई। प्रदेश कार्यकारणी में कुछ बदलाव किए गए। सिरमौर जिला की कार्यकारी सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष साधना वर्मन को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।
इस अवसर पर जिला सोलन की नईं कार्यकारणी का गठन किया गया। सोलन जिला की कार्यकारी सदस्य श्री मति चंद्रकला विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपसमिति सोलन के नवनिर्वाचित कार्यकारणी में श्री मति चम्पा देवी अध्यक्ष,श्री मति बीना शर्मा उपाध्यक्ष प्रेम लता सचिव,सुजाता सहसचिव,कविता शर्मा कोषाध्यक्ष , बीना,लता सदस्य बनाये गये है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को सोसाइटी की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।आशा करते है कि हम सभी मिलकर सोसाइटी के लिय काम करेंगे । साधना बर्मन जी को एक और नई जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए हम सोसाइटी की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं पिछले लगातार 4 5 सालों में सोसाइटी को समय दिया है आगे भी उम्मीद करते है कि आप सोसाइटी को आगे लेजाने में अपना बहुमूल्य समय देंगे।



