रोटरी क्लब संगिनी ने आँजी बनूना स्कूल में छात्रों बांटे स्वेटर

रोटरी क्लब संगिनी ने आँजी बनूना स्कूल में छात्रों बांटे स्वेटर

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 23 दिसंबर :
रोटरी क्लब संगिनी नाहन ने जरूरत मन्द छात्रों के लिए चलाये गए अभियान के तहत राजकीय आँजी बनूना स्कूल 16 छात्रोओ व  15 छात्रों को  स्वेटर व जूते भेंट किए।
 कल्ब की प्रधान दीपा बंसल से कि इसी कड़ी में क्लब ने मलगांव स्कूल में 80 स्वेटर व 62 जूते वितरित किये।
इस।मौके पर मोनिका जैन, सारिका रत्न, सोना चौहान, स्वीटी जैन,विजय लक्ष्मी अरोड़ा उपस्थित रहे।