हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
इस दौरान उद्योग मंत्री 26 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला शडयार में वार्षिक पारितोषित वितरण समारोह में बतौर मुख्यअतिथि भाग लेंगे तथा दोपहर 12 बजे सतौन में सालवाला-भाटरोड-सतौन सड़क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे तथा पीएचसी भवन सतौन का शीलान्यास करेंगे।
उद्योग मंत्री 27 दिसम्बर को लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह शिलाई में जनसमस्याएं सुनेंगे तथा 28 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे बकरास में राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बकरास के वार्षिक पारितोषित वितरण समारोह में मुख्यअतिथि होंगे।