युवाओं के लिए विदेश में रोजगार के सुनहरे मौके, बड़ू में सुनील शर्मा बिट्टू करेंगे अभियान का शुभारंभ

प्रदेश सरकार की इसी योजना के तहत वीरवार को बड़ू स्थित राजकीय बहुतकनीकी कालेज में विदेशी भर्ती अभियान एवं रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू वीरवार सुबह करीब 10 बजे इस मेले का शुभारंभ करेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि वैध पासपोर्ट धारक और गूगल फार्म के माध्यम से अपना पंजीकरण करने वाले युवा इस विदेशी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। इसमें चयनित युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात में रोजगार दिया जाएगा। विदेश जाने के लिए चयनित उम्मीदवारों को केवल 30 हजार रुपये का शुल्क एवं जीएसटी देना होगा। यह मेला मुख्यतः कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में रोजगार के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता की शर्त नहीं है।
जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक युवाओं से गूगल फॉर्म forms.gle/9ysKjwCB9rzpaq3H7 पर अपना पंजीकरण करने तथा अपने साथ पासपोर्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेने की अपील भी की है।