रेसलिंग के बाद फूड बिजनेस में उतरे द ग्रेट खली, जल्दी मिलेगी खली थाली -खली इन दिनों दिल्ली हाईवे पर करनाल के समीप चला रहे एक ढाबा
अक्स न्यूज लाइन -- नाहन, 22 फरवरी 2023
:विश्व के जाने माने रेसलर ग्रेट खली ने फूड बिजनेस का कार्य शुरू करके नई पारी की शुरुआत की है। जिला सिरमौर निवासी खली उर्फ दलीप सिंह राणा इन दिनों अंबाला दिल्ली हाईवे पर करनाल के समीप एक ढाबा चला रहे हैं। खली का मुरथल में भी ढाबा खोलने का सपना है। उन्होंने कहा कि ढाबे में जल्द ही खली थाली उपलब्ध होगी। थाली के दाम को लेकर अभी मंथन चल रहा है। रेट तय होने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। खली ने कोरोना काल में फूड बिजनेस शुरू करने की योजना बनाई थी। वैश्विक महामारी के दौरान हर कोई जब घर में कैद हो गया था तो समय सदुपयोग करके खली ने दिल्ली.अंबाला हाईवे पर करनाल में करीब 8 हजार वर्ग मीटर में वातानुकूलित ढाबा बनाया। ढाबे की खासियत यह भी है कि वीकेंड पर ग्राहकों के लिए निशुल्क रेसलिंग शो की व्यवस्था होती है। एक रिंग भीतर खाने का लुत्फ लेने के लिए है तो दूसरे रियल रिंग में रेसलर उतरते हैं। पंजाब के जालंधर में खली की रेसलिंग अकादमी सीडब्ल्यूई में प्रशिक्षित पहलवान खास तौर पर शनिवार व रविवार को ढाबे में पहुंचते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को गौरवान्वित करने वाले द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा ने कहा कि वह इस नए बिजनेस को खूब एंजॉय कर रहे हैं। इससे अपने प्रशंसकों से सीधे कनेक्ट होने का भी अवसर मिलता है। खली के ढाबे में व्यंजन, जिम व रात्रि ठहराव की भी व्यवस्था है।