विभागीय अधिकारी लंबित ऑडिट पैरों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाएं: राहुल कुमार
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों, विभिन्न विभागों तथा मंदिर न्यासों से संबंधित ऑडिट पैरा लंबित हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन सभी मामलों के शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिन विभागों के ऑडिट पैरा गंभीर प्रकृति के हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए और इसकी रिपोर्ट तुरंत लेखा विभाग को भेजी जाए। उन्होंने नगर निकायों से भी आग्रह किया कि वह कर वसूली समय पर सुनिश्चित करें ताकि राजस्व संग्रहण सुदृढ़ हो सके। बैठक में ऑडिट विभाग के अधिकारियों ने ऑडिट पैरा को समयबद्ध तरीके से निपटाने पर बल देते हुए ऑडिट पैरा निपटान से संबंधित अहम सुझाव भी दिए। बैठक में सहायक आयुक्त राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



