विभागीय अधिकारी लंबित ऑडिट पैरों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाएं: राहुल कुमार

विभागीय अधिकारी लंबित ऑडिट पैरों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाएं: राहुल कुमार
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर, 11 नवम्बर: 
 
जिला बिलासपुर के विभिन्न विभागों में लंबित पड़े ऑडिट पैरों की समीक्षा के लिए आज बचत भवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राहुल कुमार ने की। बैठक में संयुक्त निदेशक राज्य लेखा विभाग अनिल शर्मा, रवींद्र कंवर तथा सहायक निदेशक मंजीत भाटिया भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त राहुल कुमार ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 26 जनवरी 2026 तक अपने-अपने विभागों में लंबित ऑडिट पैरों को हटाने की कार्रवाई पूरी करें और इसकी रिपोर्ट निर्धारित समय में प्रस्तुत करें। साथ ही कहा कि सभी विभाग लक्ष्य प्राप्ति के लिए त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों, विभिन्न विभागों तथा मंदिर न्यासों से संबंधित ऑडिट पैरा लंबित हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन सभी मामलों के शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिन विभागों के ऑडिट पैरा गंभीर प्रकृति के हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए और इसकी रिपोर्ट तुरंत लेखा विभाग को भेजी जाए। उन्होंने नगर निकायों से भी आग्रह किया कि वह कर वसूली समय पर सुनिश्चित करें ताकि राजस्व संग्रहण सुदृढ़ हो सके। बैठक में ऑडिट विभाग के अधिकारियों ने ऑडिट पैरा को समयबद्ध तरीके से निपटाने पर बल देते हुए ऑडिट पैरा निपटान से संबंधित अहम सुझाव भी दिए। बैठक में सहायक आयुक्त राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।