पटवारखानों में राजस्व सेवाओं के लिए निर्धारित दरों पर ही लिया जा रहा शुल्क

पटवारखानों में राजस्व सेवाओं के लिए निर्धारित दरों पर ही लिया जा रहा शुल्क
अक्स न्यूज लाइन नादौन 16 अक्तूबर : 
 तहसीलदार नादौन रोहित कंवर ने तहसील नादौन के पटवारखानों में विभिन्न सेवाओं की ऐवज में शुल्क की वसूली के संबंध में स्पष्ट किया है कि यह शुल्क सरकार द्वारा अधिसूचित संशोधित दरों के अनुसार ही लिया जा रहा है तथा लोगों को इसकी बाकायदा रसीद दी जा रही है।

 शुल्क के संबंध में दैनिक समाचार पत्र पंजाब केसरी में प्रकाशित एक खबर को निराधार बताते हुए तहसीलदार ने कहा कि शुल्क और रसीद का पूरा रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब सभी तरह के शुल्क के लिए ऑनलाइन सिस्टम है। शुल्क की अदायगी के साथ ही संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर इसका मैसेज जाता है और इसकी ऑनलाइन रसीद भी जनरेट होती है। यह ऑनलाइन सिस्टम पूरी तरह पारदर्शी है। तहसीलदार ने बताया कि सभी पटवारियों को आम लोगों को प्राथमिकता के आधार पर राजस्व संबंधी सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।