जिला स्तरीय युवा उत्सव में नादौन कालेज की टीमों का शानदार प्रदर्शन
समूह लोकगीत और लोकनृत्य में राजकीय महाविद्यालय नादौन की टीमों ने प्रथम स्थान हासिल किए। भाषण प्रतियोगिता में सेवन स्टार पब्लिक स्कूल बणी की आस्था ने पहला स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में आदर्श शर्मा अव्वल रहे। कहानी लेखन में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की इप्शिता और कविता लेखन में इसी स्कूल के स्वरित लगवाल प्रथम रहे। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में प्रतिष्ठित लेखक रत्न चंद रत्नाकर, सहायक प्रोफेसर डॉ. उमा देवी, डॉ. अमृतलाल और डॉ. रजनी शामिल रहीं।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विवेक वर्मा ने बताया कि सभी छह प्रतियोगिताओं के विजेता राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने युवा उत्सव के आयोजन में सहयोग के लिए जिला भाषा अधिकारी, निर्णायक मंडल के सदस्यों और अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।



