मेडिकल कॉलेज छेड़खानी मामला : 9 इंटर्न्स डॉक्टर्स के बयान दर्ज...

मेडिकल कॉलेज छेड़खानी मामला : 9 इंटर्न्स डॉक्टर्स के बयान दर्ज...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  11 सितम्बर :

नाहन मेडिकल कॉलेज के एक सिक्योरिटी गार्ड पर छेड़खानी मामले में बीते दिन दर्ज हुई एफआईआर के बाद गुरुवार को 9 इंटर्न्स डॉक्टर्स ने अपने बयान दर्ज करवाए। मेडिकल कॉलेज की 21 इंटर्न्स डॉक्टर्स ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड खिलाफ छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत मेडिकल कालेज प्रबंधन को की थी। 

आज पुलिस चौकी गन्नू घाट ने 9 पीड़ित डॉक्टरों के बयान दर्ज हुए हैं। शेष 12 इंटर्न्स डॉक्टर्स अभी होना बाकी है। एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस इस गंभीर मामले की जांच में जुटी है।